पदभूषण हरिवंशराय बच्चन को याद किया

Remembered- Padbhushan- Harivansh- Rai -Bachchan-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,2 दिसम्बर। संगीतमय काव्य संध्या ” आ रही रवि की सवारी ”  से पदभूषण हरिवंशराय बच्चन को याद किया गया ।

आकाशवाणी जयपुर के संगीत निर्देशक दीपक माथुर के संयोजन में संगीतमय काव्य संध्या में हरिवंशराय बच्चन की रचनाएं संध्या सिंदूर लुटाती है, आ रहीं रवि की सवारी, बीते दिन कब आने वाले समेत अन्य रचनाएं संजय रायजादा,सुप्रिया चेतना टंडन, अंबिका मिश्रा ,डा उमा विजय सहित अन्य कलाकारों ने प्रस्तुत की ।

Remembered- Padbhushan- Harivansh- Rai -Bachchan-jaipur-rajasthan-india

टोंक रोड स्थित इंस्टीटूशन आफॅ इंजीनियर्स आडिटोरियम में यह संगीतमय काव्य संध्या विगत दिनों सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम का आयोजन कायस्थ सेवा संस्थान और आर्ट बीट्स ने किया था ।