सरदार पटेल को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता व अंखडता बनाये रखने का लिया संकल्प

Remembering -Sardar- Patel- resolved -to -maintain -national- unity -and -integrity-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता सद्भावना शिविर के छठे दिन सोमवार को, 27 राज्यों से आए लगभग 500 से अधिक युवाओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वलभ्भ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश मे एकता व अखंडता बनाये रखने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संकल्प लिया।

शिविर संयोजक हनुमान सहाय शर्मा ने बताया कि प्रातःकालीन ध्वज वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडोनेशिया के गांधीवादी पद्मश्री इन्दिरा उडीयाना ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हम इंडोनेशिया और भारतीय लोग दोनों देशों को मां कहकर इसलिए भी पुकारते है, क्योंकि ये केवल भूमि नही अपितु हमे पोषित करने वाली मां है जो हमे सुख दुख में मजबूत बनाती है।

उन्होने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के संबंधों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया दोनों ही मुल्क सांस्कृतिक धरोहर एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।शिविर के बारे में उन्होंने कहा कि ज्यादातर आयोजनों मे प्रसिद्ध लोग ही प्रतिनिधित्व करते है लेकिन इस शिविर में युवाओं को नेतत्व करते देख काफी प्रसन्नता हुई।

दूसरे सत्र में उदयपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. संजय लोढा ने युवाओं से संवाद शिक्षण सत्र में कहा कि जिस तरह से फूल के अंदर सुगंध का महत्व है, उसी तरीके से एक युवा के लिए उसके व्यक्तित्व का महत्व है।

शिविर में आज प्रदीप वाल्मीकि, प्रमोद शर्मा, डॉ. बीएम शर्मा,राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव डॉ. रणसिंह परमार, मधु भाई, नरेंद्र भाई, सुकुमारन भाई, मीडिया प्रभारी रामदयाल सैन, धर्मवीर कटेवा, अनिल सेठी, विष्णु शर्मा, अंजली सिंह, धर्मेंद्र भाई, विशंभर नायला, जितेंद्र खोलिया, अस्तित्व झा व अन्य उपस्थित रहें।