लम्बे अर्से से एक सीट पर जमे राज्यकर्मिकों को हटाए: भाजपा

Remove- state- workers- stuck -in -one -seat -for -a -long -time- BJP-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 6 जुलाई । भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन टीम के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त प्रवीण गुप्ता से मुलाकात कर अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे हुए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल हटवाए जाने की मांग की।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने तथा अधिक से अधिक मतदान कराए जाने के प्रयासों पर भी विचार किया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने चुनाव आयोग द्वारा संचालित किए जा रहे हैं नए मोबाइल ऐप वोटर हेल्पलाइन सुविधा, सक्षम वोटर पोर्टल, केवाईसी, एवं सी विजिल वोटो के बारे में भी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी उपलब्ध करवाई। मतदान के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग जन (पर्सन विद डिसेबिलिटी) के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा पर भी विचार विमर्श किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में चंद्रमोहन मीणा सेवानिवृत्त आईएएस व पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त राजस्थान, राजेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश संयोजक भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ, सुरेंद्र सिंह नरूका प्रदेश संयोजक चुनाव आयोग संपर्क विभाग, सौरभ सारस्वत प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ और देवांग चतुर्वेदी प्रदेश सह संयोजक चुनाव आयोग संपर्क विभाग शामिल थे।