जयपुर, 8 अक्टूबर । शहीद मेजर आलोक माथुर “सेना मेडल” मेमोरियल समिति ने देश के प्रख्यात चित्रकार चन्द्र प्रकाश गुप्ता को कल अमर जवान ज्योति पर हुए कार्यक्रम में शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल मेमोरियल सम्मान से सम्मानित किया गया ।
गुप्ता को यह सम्मान शहीद मेजर आलोक माथुर की 19 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदान किया गया । मेजर जनरल सेवानिवृत अनुज माथुर, शहीद आलोक माथुर के पिता कैप्टन आर एस माथुर ,अर्जुन पुरस्कार विजेता राम सिंह जी , रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत व सामाजिक कार्यकर्ता यशवर्धन सिंह ने प्रदान किया ।