बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में तेजी लाने का अनुरोध :डॉ सतीश पूनियां

Request- to- expedite- the- rescue- work- at- the- flood -affected -places-bjp-rajasthan

जयपुर, 25 अगस्त। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बाढ प्रभावित इलाकों के प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में तेजी लाने की मांग की है ।
डा पूनियां ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह मांग करते हुए लिखा है कि उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों में जहां बाढ़ के हालात बने हुए है बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्यों में तेजी लायी जाये तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाओं में तेजी लाने के लिये विशेष टीमों का गठन किया जाये।उन्होने कहा कि साथ ही इन क्षेत्रों में जान.माल एवं फसलों को हुये नुकसान की भरपाई निश्चित समयावधि में करवाकर प्रभावितों को आर्थिक संबल प्रदान करावें।

डॉ पूनिया ने कहा कि बारां, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैंए जहां फसलों को भी काफी नुकसान होने की जानकारी मिली है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैए चंबल नदी पर बने पुल का काफी हिस्सा पानी में डूब गया है। उदयपुर जिले में पहाड़ियों के खिसकने से मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं। कोटाए झालावाड़ और बारां जिलों में काफी संख्या में गांवों के जलमग्न होने की जानकारी मिली है। तेज बारिश व बाढ़़ जैसे हालात से इन जिलों में हजारों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुये हैं।