चंडीगढ:Punjab:29 मार्च । पंजाब सरकार ने आज एक आदेश जारी भारतीय पुलिस सेवा के एक और पंजाब पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला किया है ।
जारी आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा की वत्सला गुप्ता को जालंधर से डीसीपी हेडक्वार्टर अमृतसर ,पीपीएस सेवा के स्वर्णदीप सिंह को डीसीपी इंवेस्टिगेशन अमृतसर ,मुखविंदर सिंह को एसएसपी जालंधर देहात,मंजीत कौर को एसपी पीबीआई कपूरथला, जगजीत सिंह सरोया को एसपी ऑपरेशन्स गुरदासपुर ,सरबजीत सिंह को एसपी इंवेस्टिगेशन होशियारपुर ,मनप्रीत सिंह को एसपी इंवेस्टिगेशन जालंधर देहात ,रावचरन सिंह ब्रार को ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर जालंधर और जसकिरनजीत सिंह तेजा को डीसीपी देहात लुधियाना तबादला किया है ।