नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। दिल्ली सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति/जनजाति, रजिस्ट्रार ऑफ को-आपरेटिव सोसाइटीज मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है।
राजेन्द्र पाल गौतम पर विजयादशमी के दिन दिल्ली में बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं को न मानने की शपथ दिलाने का आरोप है।
दिल्ली की सीमापुरी विधान सभा सीट से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी के दलित चेहरा हैं। राजेन्द्र पाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ता रहूंगा। वे मेरे नाम पर अरविन्द केजरीवाल को टारगेट कर रहे थे। अपने नेता पर मैं आंच नहीं आने दूंगा।