खनन मंत्री इस्तीफा दे- कर्नल राज्यवर्धन

bjp-Resignation -of -Mining -Minister - Col Rajyavardhan

जयपुर, 23 जुलाई । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए डेढ वर्षों से साधु संतों के साथ धरने पर बैठे विजयदास महाराज द्वारा आत्मदाह के प्रयास के बाद उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सरकार के विधायक ही राज्य के खनन मंत्री पर ही खनन माफिया होने का गम्भीर आरोप लगा रहें है। यदि सरकार ने सही समय पर खनन माफियाओं के खिलाफ चल रहे आंदोलन की सुध ली होती तो बाबा विजयदास  आज हमारे बीच होते।

कर्नल राज्यवर्धन ने घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा दोषियों का सलाखों के पीछे पहुंचाने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा राजस्थान में खनन का खेल चल रहा है और सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। कांग्रेस राज में प्रदेश में अवैध खनन के 9000 से अधिक प्रकरण, माफियाओं द्वारा आम लोगों पर हमले की 250 से अधिक घटनाएं और 30 हत्याऐं हुई है। लेकिन इन आंकड़ों से गहलोत सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।