जयपुर, 29 अप्रैल: आल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसियेशन:आरतिया: का मानना है कि
विकास की अर्थ-व्यवस्था के वर्तमान युग में उपभोक्ता और उत्पादक दोनों की सहूलियत के लिए थीम-बेस मार्केट महत्वपूर्ण अवधारणा, इससे देश में रिटेल को बड़ा बूस्ट मिल सकता है और छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी तादाद में नये अवसर सृजित हो सकते हैं।
आरतिया के अध्यक्ष विष्णु भूत व मुख्य संरक्षक आशीष सर्राफ ने कहा है कि इस बारे में पहल राज्य सरकार को ही करनी है, क्योंकि राज्य सरकार ने अब तक जितना थीम-बेस काम किया है, वह सफल रहा है।
मुख्य सलाहकार कमल कंदोई व कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियाणी ने बताया कि जयपुर में सरकार की ओर से जो थीम बेस बाजार विकसित किये गये हैं, वे बहुत सफल रहे हैं। चाहे दोनों अनाज मंडियां सूरजपोल व कूकर-खेड़ा हो, चाहे आतिश मार्केट और लोहामंडी हो और चाहे ताजा परिदृष्य में मसाला चौक हो। इस सफलता को देखते हुए सरकार अन्य क्षेत्र विशेष के लिए जयपुर ही नहीं पूरे राज्य के प्रमुख शहरों में थीम बेस बाजार विकसित करे। इससे प्रदेश की बाजार अर्थ-व्यवस्था जहां बेहतर हो सकेगी, वहीं नये कारोबारी अवसर भी सृजित होंगे।