राइट टू हैल्थ  शीघ्र लाया जाएगा। मुख्यमंत्री

Right -to -health -will- be -brought- soon- Chief- Minister-ashok-gehlot-jodhpur-rajasthan-india

जोधपुर, 19 फरवरी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां कहा कि राइट टू हैल्थ भी शीघ्र लाया जाएगा।
गहलोत ने एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राइट टू हैल्थ भी शीघ्र लाया जाएगा। अब महंगे ईलाज के लिए किसी को घर बेचने या गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।

गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। इसमें अब आर्गन ट्रांसप्लांट राज्य के बाहर के अस्पतालों में भी अनुमत किया गया है। सरकारी अस्पतालों में आईपीडी एवं ओपीडी सेवाएं निःशुल्क है।