ब्रिटिश PM के लिए ऋषि सुनक फिर पहली पसंद

Rishi -Sunak- again -first -choice -for- British- PM-londan

लंदन, 19 जुलाई ।ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक प्रधानमंत्री के दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

सोमवार को कंजरवेटिव सांसदों ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए चौथे राउंड की वोटिंग की। इसमें भी सुनक को सबसे ज्यादा वोट मिले।इस वोटिंग में 118 सांसदों ने सुनक के पक्ष में वोटिंग की। वहीं पेन्नी मॉर्डान्ट को 92 और लिज ट्रस को 86 वोट मिले। जब तक दो दावेदार नहीं बच जाते तब तक कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद वोटिंग करते रहेंगे। दो दावेदार चुने जाने के बाद पार्टी के सदस्य इनमें से प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे। माना जा रहा है कि बुधवार को अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं।

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी दो उम्मीदवारों के तौर पर लिज ट्रस और ऋषि सुनक ही सामने आएंगे। सुनक को बेहतरीन एडमिनिस्ट्रेटर माना जाता है।