जयपुर,10 सितम्बर । रिया कुलश्रेष्ठ ने जयपुर में चल रही मिसेज राजस्थान प्रतियोगिता का ताज जीत लिया है ।
मुकेश कुलश्रेष्ठ की पुत्री साफटवेयर इंजिनियर रिया कुलश्रेष्ठ ने प्रगितियोगिता के अनेक चक्र में आगे बढ़ती हुई 435 सुन्दरियों को पछाड कर यह ताज पहना है ।