जयपुर, 23 नवम्बर । मुहाना थाना पुलिस ने शादी नहीं होने वाले युवको को शादी करवाने का झासा देकर अपने चंगूल में फंसा कर उसकी शादी करवाने के बाद में नकदी और जेवरात लूट कर फरार होने वाले गिरोह की लुटेरी दुल्हन को गिरफतार कर लिया । इस गिरोह के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है ।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल के अनुसार लुटेरी दुल्हन श्रीमती बिनिता मुखी: 26: उर्फ संगीता पत्नी सुनिल नायक जाति हुडिया निवासी ग्राम साकमुठी थाना जोकला बंधा जिला नोगॉव आसाम हाल किरायेदार चक्करपूर बिहारी मण्डी सेवलाईफ अस्पताल के सामने सेक्टर 28 थाना सेक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा को गिरफतार कर लिया है । उन्होने बताया कि लुटेरी दुल्हन के कथित पिता सुरेश शर्मा और गिरोह के अन्य सदस्य दीपक शर्मा निवासी थानागाजी अलवर , शम्भूदयाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी अभयपूरा जयपुर , रामचन्द्र शर्मा निवासी मुकूंदपूरा को गिरफतार किया जा चुका है ।
आरोपियों ने लुटेरी दुल्हन की शादी परिवादी रामदयाल के साथ करवा दी व शादी के एवज में 14 लाख रूपये नकद ले लिये। संगीता कुछ समय तक रामदयाल की पत्नी बनकर रही व कुछ समय बाद घर से जेवरात व 5 लाख रूपये लेकर गायब हो गयी।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने अपने जमीन बैचकर 14 लाख रूपये आरोपियों को दिए थे ।
आरोनी यह भी बताते कि दुल्हन के परिवार में कोई अन्य रिश्तेदार नहीं है । आरोपी दुल्हन के घर से गायब हो जाने के बाद राशी वापिस मॉगने पर झुठें दहेज व बलात्कार के मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे । गिरफतार दुल्हन पुर्व से शादी शुदा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।