जी-20 समिट के मेहमानों का मारवाड की पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत करेंगे रौबिले एवं लोक कलाकार

G20-Roubile- and- folk -artists- will- welcome -the- guests- of- G20 -Summit -in -traditional -costumes -of- Marwar-udaipur-rajasthan-india

उदयपुर, 3 दिसम्बर। उदयपुर में रविवार से आरम्भ होने जा रही जी-20 समिट की प्रथम शेरपा बैठक में आनेे वाले विभिन्न देशों के शेरपा, राजदूत एवं वरिष्ठ प्रतिनिधियों की पारम्परिक तरीके से अगवानी की जाएगी ।

शेरपा बैठक में आने मेहमानों के एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर 4 से 7 दिसम्बर को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। यह जानकारी पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड ने दी।

राठौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उनका स्वागत मारवाड की पारम्परिक वेशभूषा में बीकानेर के रौबिले एवं महिला लोक कलाकार करेंगी। उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत करने के अलावा राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों से संबंधित ब्रांडिंग भी की गई है, जो मेहमानों के दिलों दिमाग पर राजस्थान के पर्यटक स्थलों एवं संस्कृति की अमिट छाप छोडेंगे।

उन्होंने बताया कि 4 से 7 दिसम्बर की शाम को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बैठक के प्रथम दिन 4 दिसम्बर की शाम होटल लीला के शीशमहल में विश्व प्रसिद्व लंगा मांगणियार लोक कलाकार, गाजी खान रंगारंग प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन, 5 दिसम्बर की शाम को जगमंदिर पैलेस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कलर्स ऑफ राजस्थान‘ में प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकार विदेशी मेहमानों का मन मोहेंगे। अगले दिन, 6 दिसम्बर की शाम को उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में भारत के विभिन्न कला शैलियों पर आधारित प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार चौथे दिन, 7 दिसम्बर की शाम की सांस्कृतिक प्रस्तुति रणकपुर में होगी ।