RPSC सदस्य कटारा गिरफतार

RPSC- member-babu-lal- Katara -arrested-sog-ajmer-rajasthan-india

अजमेर , 18 अप्रैल । सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को एसओजी SOG ने आज हिरासत में लिया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर इस सूचना को साया करते हुए लिखा है कि युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी ।

इसबीच पुलिस सूत्रों के अनुसार सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में कटारा के साथ ही उसके भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को गिरफतार किया है ।एसओजी लगातार इस मामले में कटारा की भूमिका की जांच कर रही थी और अतत गिरफतार कर लिया ।एसओजी ने कटारा के भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है। अब तीनों से पूछताछ की जाएगी कि तीनों ने परीक्षा के पेपर मुख्य आरोपी जो गिरफतार है शेर सिंह मीणा तक कैसे पहुंचाए ।

ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के अध्यक्ष अनीष कुमार ने राज्य सरकार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के रहते जितने भी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हुई है समस्त को निरस्त कर पुर्न करवाने की मांग की है ।

इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जारी बयान में कहा कि यह राजस्थान के बेरोज़गारों का दुर्भाग्य है कि आरपीएससी के सदस्य ही परीक्षा के पेपर आउट कर रहे है। आरपीएससी के सदस्यों को सरकार नियुक्त करती है। कटारा को जिसने भी नियुक्त किया उस राजनेता को नैतिक आधार पर इसकी ज़िम्मेवारी लेनी चाहिए ।