उत्तर प्रदेश में कानून का राज: मुख्यमंत्री

Rule- of- law -in -Uttar- Pradesh- Chief- Minister-yogi- adtitya -nath- india

लखनउ,:उत्तर प्रदेश: 18 अप्रैल । आज  एक सार्वजनिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है,अब कोई माफिया किसी को डरा  नहीं सकता ।

योगी ने कहा यूपी में अब दंगे नहीं होते, 6 साल में यहां कोई कफर्यू नहीं लगा है ।उन्होने कहा कि पहले यूपी में कानून एवं व्यवस्था खराब थी । वर्ष 2017 से पहले रोज दंगे होते थे । अतीक अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे । File photo courtesy social media