टोंक, 11 अक्टूबर। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में फसल खराबे का निरीक्षण किया तथा जिला प्रशासन को फसल खराबे की शीघ्र गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा श्री पायलट को डीएपी खाद की कमी के बारे में भी अवगत करवाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए पायलट ने कृषि विभाग द्वारा टोंक में आवश्यकता अनुरूप डीएपी खाद अगले कुछ दिनों में उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।