रणथम्भौर:सवाई माधोपुर:9 नवम्बर । सचिन तेंदुलकर आज दूसरे दिन भी रणथम्भौर में टाइगर सफारी को पहुंचे।
तेंदुलकर को कल सुबह की पारी में भी टाइगर दिखा। उन्होंने बाघ को शिकार का पीछा करते देखा। टाइग्रेस को शिकार के पीछे भागते देख सचिन की रोमांचित होते हुई फोटुएं सोशल मीडिया पर नजर आ रही है ।
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और उनके पारिवारिक मित्र को रणथम्भौर के जोन नम्बर दो में बाघिन नूरी के दीदार हुए। बाघिन नूरी सांभर का पीछा कर रही थी। हालांकि बाघिन ने जिस सांभर का पीछा किया वह बच निकला। सचिन पत्नी अंजलि और एक परिवार के मित्र के साथ कैंपर गाड़ी में सवार थे।फोटो साभार सोशल मीडिया