सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे जयपुर में

Sachin Tendulkar will celebrate wife Anjali's birthday in Jaipur

रणथंभौर (सवाई माधोपुर) , 10 नवम्बर । सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली का 55 वां बर्थडे जयपुर में मनाएंगे।

सचिन तेंदुलकर रणथंभौर में दो दिन टाइगर सफारी करने के बाद सड़क मार्ग से रवाना होकर जयपुर पहुंचे । तेंदुलकर खुद मर्सिडीज ड्राइव कर रणथंभौर से जयपुर पहुंचे। इस दौरान पत्नी अंजली और एक दोस्त भी कार में मौजूद रहे।

वहीं, बारिश के कारण सचिन आज झालाना लेपर्ड सफारी नहीं जा सके संभवत कल दिल्ली जाने से पहले लेपर्ड सफारी का कार्यक्रम बन सकता है । सचिन चुनिंदा मित्रों के साथ पत्नी अंजलि का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।