RAJ .Govt संत समाज की मांगों को पूरा करे : डॉ.सतीश पूनियां

Saints should fulfill the demands of the society: Dr. Satish Poonia

भरतपुर, पसोपा, 4 अगस्त, l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने भरतपुर जिले के पसोपा गांव पहुँचकर संत विजय दास को श्रद्धांजलि अर्पित कीl साथ ही ब्रज चौरासी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ संत समाज की मांगों का समर्थन किया और कहा कि राज्य सरकार अविलंब संत समाज की सभी मांगों को पूरा करने पर गंभीरता से विचार करे और पूरा करेl

इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, रंजीता कोली, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहेlडॉ. सतीश पूनियां के आह्वान पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने संत विजय दास स्मृति स्थल और पसोपा के विकास में 30 लाख रुपये के विकास कार्य करवाने स्वीकृति दी और सांसद रंजीता कोली ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की हैl