मुम्बई, 2 अगस्त । मुम्बई की एक अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को कल 4 अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है ।
ईडी ने संजय राउत को कल न्यायालय में पेश कर पात्रा चाॅल घोटाला प्रकरण में अग्रिम पूछताछ के लिए आठ दिन की हिरासत मांगी थी ।लेकिन न्यायालय ने ईडी की यह मांग ठुकराते हुए 4 अगस्त तक के लिए ईडी को सौप दिया ।
गौरतलब है कि ईडी ने पात्रा चाॅल घोटाला प्रकरण में शिवसेना प्रवक्ता सांसद संजय राउत से लम्बी पूछताछ करने के बाद रविवार की रात को गिरफतार किया था ।