मंत्री संतोष सुमन ने त्यागपत्र दिया

santosh-suman-patna-bihar-india

पटना, 13 जून। बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ।

इस्तीफा देने वाले संतोष सुमन, पूर्व मुख्यमंत्री जतिन राम मांझी के पुत्र है और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा पार्टी के खाते से मंत्री है । संतोष सुमन के इस्तीफे देने से विपक्षी एकता के लिए 23 जून को पटना में प्रस्तावित बैठक को झटका लगा है ।