जयपुर में चैत्र नवरात्रि पर सत्संग का आयोजन

Satsangavi- organized -on -Chaitra- Navratri- in- Jaipur-shri-shri-shankar-rajasthan-india

जयपुर, 28 मार्च । वैदिक धर्म संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग राजस्थान की और से अखिल ब्रह्माण्ड की सर्व शक्ति सम्पना माँ दुर्गा के चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 28 और 29 मार्च को श्री श्री रविशंकर आश्रम, जयपुर में चैत्र नवरात्रि का अयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रमों की श्रृंखला के अनुसार आज शाम सांय 6 से 8 बजे कलश स्थापना और सत्संग का आयोजन होगा और 29 मार्च को प्रातः 7 से 1 बजे तक चंडी हाेमा का अयोजन किया जाएगा ।

आर्ट ऑफ लिविंग वैदिक धर्म संस्थान की कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुनीता राठौर ने इस पावन पवित्र महायज्ञ में भागीदार बनने की आम लोगों से अपील की है ।आर्ट ऑफ लिविंग की आभा पाराशर के अनुसार पूजाएं स्वामी विश्वेश्वरा जी एवं बैंगलोर आश्रम से पधारे वैदिक पंडितों द्वारा संपन्न की जायेंगी ।