Kota कोटा, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सरकार द्वारा चाइना मांझे पर पूर्णतः प्रतिबंध होेने के बावजूद प्रशासन द्वारा लोगो को चाइना मांझे के उपयोग में न लाने के लिए लोगो को आगाह किया जा रहा है बावजूद पतंग के शौकीनो को इसका कोई फर्क नहीं पड़ा।
पक्षी प्रेमी धर्मेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र मेहरा व उनकी टीम द्वारा आज प्रेम नगर तृतीय में एक बाज और एक कबूतर की चाइना मांझे से घायल होने के बाद उनकी जान बचाई । पहले तो उन्होने अपने स्तर पर इन पक्षियो का प्राथमिक उपचार किया।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्होने अपनी पक्षी एवं जीव दया केन्द्र (द ह्मूमन हेल्प लाइन ट्रस्ट) की टीम को फोन करके बुलाया और इलाज के लिए उन पक्षियो को टीम के हवाले कर दिया। धर्मेन्द्र गुर्जर व साथी का कहना है कि चाइना मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित होने के बावजूद प्रशासन की चाइनीज मांझे से बेजुबान पक्षियो और वाहन चालको को नुकसान पहुंचा रहा है ।राज्य सरकार को चाइना मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करना चाहिए।