उदयपुर,30 अप्रैल। लेकसिटी में इन हर दिन मौसम के अलग-अलग नज़ारे दिखाई दे रहे हैं।
रविवार शाम जब आसमां पर काले बादल छाए तो ऐसा लगने लगा मानो सावन आ गया हो। इस दौरान काले कपासिये मेघो के बीच बिजली भी चमकती दिखाई दी। चांदपोल पुलिया के पार्श्व में छाएं काले बादल और झील में इसका प्रतिबिंब कुछ अलग ही नज़र आया।