माधोपुर :बिहार: 23 जुलाई । डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय माधोपुर पूषा बिहार में वैज्ञानिक मात्यिकी पद पर पदस्थापित डॉ पवन कुमार शर्मा इंडोनेशिया के जकार्ता शहर में आयोजित होने वाली दो दिवसीय 9 वे अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे ।अधिवेशन में भाग लेने के लिए भारत सरकार ने डॉ पवन कुमार शर्मा का चयन किया है ।
राजस्थान के दौसा जिले की लालसोट तहसील के ग्राम चांदसेन के मूल निवासी डॉ पवन कुमार शर्मा इंडोनेशिया के जकार्ता शहर में आगामी 25 और 26 अगस्त को आयोजित होने वाले 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन में जल कृषि एवं मात्यिकी में अपने विचार व्यक्त करेंगे । अधिवेशन का आयोजन इंटरनेशनल इंस्ट्रिटयूट आफॅ नॉलेज मेेैनेजमेंट एवं अन्य अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा सम्मलित रूप से किया जा रहा है ।भारत सरकार के साइंस एंड इंजिनियरिंग रिसर्च बोर्ड नई दिल्ली ने डॉ पवन कुमार शर्मा का चयन अधिवेशन में भाग लेने के तय मापदंड में खरे उतरने पर किया है ।
डॉ शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किये गये इस अवसर का पूर्ण सदुपयोग करके अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभायेंगे एवं साथ ही उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती सुशीला शर्मा पिता ओम प्रकाश माथुर एंव बडे भाई योगेश कुमार शर्मा को दिया है ।
ठेठ ग्रामीण परिवेश से आने वाले डॉ शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा चांदसेन ग्राम के सरकारी स्कूल से पूरी की और अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय लालसोट से हायर सैकेंडरी तक की शिक्षा पूरी की ।
शर्मा इसके उपरान्त भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा पास कर मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधी कृषि विश्वविद्याालय गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के जल कृषि विभाग से एवं पीएचडी तमिलनाडू की डॉ जे जयललिता मात्स्यिकी विश्वविद्यालय के जल कृषि विभाग से की ।