4 जनवरी से शुरू होगी स्काउट एवं गाइड जम्बूरी

Scout -and -Guide- Jamboree- will- start -from -January 4-pali-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 26 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली के रोहट में 4 से 10 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की व्यापक तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह जम्बूरी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 67 साल बाद राजस्थान में इस जम्बूरी का आयोजन हो रहा है और राज्य सरकार इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग का संदेश जाता है।

गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियोें की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

गौरतलब है कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 400 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे। इस 7 दिवसीय जम्बूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर  निरंजन आर्य ने प्रस्तुतीकरण द्वारा जम्बूरी के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग  पवन कुमार गोयल, रीको अध्यक्ष श्री कुलदीप रांका और प्रमुख शासन सचिव विŸा  अखिल अरोरा उपस्थित रहे।