महिलाओं के लिए सेल्फ ग्रूमिंग कार्यशाला

Self- grooming- workshop- tips -for- women-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 17 मई ।।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेन्स के तात्वाधान में जी के सी महिला प्रकोष्ठ जयपुर जिला कि अध्यक्ष सुधा माथुर व महासचिव आरती माथुर द्वारा महिलाओं के लिए सेल्फ ग्रूमिंग वर्कशॉप का सैशन मंगलम आनंदा, सांगानेर में बहुत ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

सैशन में ब्यूटी एक्सपर्ट साधना ने स्किन केयर के घरेरू नुस्खे बताये वहीं आरती माथुर ने सेल्फ मेकअप टिप्स व ड्रैसिंग सेन्स के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना व प्रदेश महासचिव सपना सदस्यों व मौजूद प्रतिनिधियों को जी के सी  संगठन, गो ग्रीन तथा कुटीर उद्योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन अरूंधती माथुर ने बहुत ही रोचक अंदाज में किया। अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया ।