Jaipur जयपुर,15 दिसंबर ।पत्रकारिता और समाज में जागरूकता लेन के लिए वरिष्ठ पत्रकार मणिमाला शर्मा को पिंक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

गुरुवार(15 दिसंबर) को जयपुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित भव्य समारोह में मणिमाला शर्मा को सामाजिक कार्यकर्ता और पिंक वुमनिया क्लब की डायरेक्टर क़नु मेहता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बेटी फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह का संचालन फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राज शर्मा ने किया। फ़ाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्य , पत्रकारिता, आर्ट एंड कल्चर, सिनेमा व टीवी, ग्लैमर वर्ल्ड , संगीत , ज्योतिष और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजनीति और प्रशासनिक सेवा से जुड़े विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।