जयपुर में आयोजित सतपक्ष पत्रकार मंच के कार्यक्रम में ऑल इंडिया नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने मणिमाला शर्मा को अंगवस्त्र पहनाकर एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सतपक्ष पत्रकार मंच के प्रथम स्थापना दिवस समारोह के तहत कृषि अनुसंधान केन्द्र,जयपुर में ‘स्मारिका विमोचन,वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन’ समारोह आयोजित किया गया था।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा, पदम मेहता,गोपाल शर्मा तथा गुलाब बत्रा ने की।