जोधपुर, 23 दिसम्बर । भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा विशेष अभियान के तहत देशभर में विविध कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को जोधपुर के होटल प्रबंधन संस्थान में सेवा प्रदाताओं के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय उत्तर क्षेत्रीय निदेशक अनिल आरव ने बताया कि कार्यक्रम में ट्यूर एंड ट्रावेल्स के लगभग 90 सदस्य, होटल उद्योग, गाइड, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, मीडियाकर्मी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रिंसिपल स्टेट आईएचएम जोधपुर एमआर जीके दुबे ने प्रतिभागियों को पर्यटन, जी20 इवेंट्स, व्यवहार और संचार कौशल और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। एसआईएसएम के संकाय सदस्य सुश्री रजनी और प्रदीप द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।