विपक्षियों पर बरसे शाह

amit-Shah- lashed -out- at- the -opposition-congress-bjp-pm-modi-udaipur-rajasthan-india

उदयपुर, 30 जून । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस साल के अंत में प्रस्तावित राजस्थान विधान सभा चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए आज यहां विपक्षियों पर जमकर बरसे ।

शाह ने एक आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी भ्रष्टाचारी एक जगह एकत्रित हो रहे है । मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है । उन्होने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह सरकार में पा​क की ओर से हर दिन हमले होते थे लेकिन अब मोदी सरकार में घर में घुस कर मार रहे है ।मोदी सरकार ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है ।

उन्होने विपक्षी दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार वोट की राजनीति करती है जबकि भाजपा वोट की राजनीति नहीं करती । उन्होने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड की चर्चा करते हुए कहा कि एनआईए ने ही कन्हैया लाल के हत्यारों को पकडा और कन्हैया लाल के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवायी है । एनआईए ने मामले में चार्जशीट पेश कर दी है ,लेकिन राजस्थान सरकार इस मामले में ढिलाई बरत रही है ।

शाह ने अगले साल होने वाले आम चुनाव में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने और प्रदेश में बीजेपी की बहुमत सरकार बनाने की अपील की ।