सतारा:महाराष्ट्र: 9 मई ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने सामना में उनको लेकर छपे एक लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं और उनके पार्टी नेता दूसरे क्या कहते है इस पर ध्यान नहीं देते और ना ही इस तरह के लेख को अहमियत देते है ।
पवार ने कहा कि हम जानते है कि हम क्या कर रहे है ।हमें पता है कि पार्टी को किस तरह से आगे ले जाना है और मुझे यह भी पता है कि पार्टी का नया नेतृत्व कैसे खडा करना है ।
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के पत्र सामना में एक लेख प्रकाशित हुआ था जिसमें कहा गया कि शरद पवार के बाद राकांपा का नया अध्यक्ष चुनने के लिए जो कमेटी गठित की थी उसके अनेक सदस्य बीजेपी में जाने को तैयार थे ।File photo courtesy Google