जयपुर, 28 फरवरी ।नलिनी फाउंडेशन ने बच्चियों को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाने का बीडा उठाते हुए आज से अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का श्रीगणेश कर 50 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया ।यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है ।
नलिनी फाउंडेशन की सचिव निकिता शर्मा के अनुसार नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष शिहान राधे गोविंद माथुर मीरा गर्ल्स कॉलेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण देना आज से शुरू किया है । यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा ।
50 बालिकाओं को 5 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान राधे गोविंद माथुर और उनके शिष्य शेंशुई निशिकांत ने आत्मरक्षा के लिए प्रक्टिकल आधार पर बेसिक ट्रेनिंग दी और बालिकाओं का मानसिक ताकत और आत्मसुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर मनोबल बढ़ाया ।
मीरा गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मेडम डा. चौहान व शिक्षिकाएं समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।