नागपुर, 6 सितम्बर । मुम्बई महानगर पालिका BMC का चुनाव शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी मिलकर चुनाव लडेगी ।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुम्बई महानगर पालिका का चुनाव शिवसेना असली शिंदे गुट और बीजेपी साथ मिलकर लडेगी ।मुम्बई महानगर पालिका की 227 सीटों के लिए आने वाले दिनों में चुनाव का एलान होगा ।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कल मुम्बई दौरे के दौरान मुम्बई महानगर पालिका पर कब्जा करने के लिए शिदें गुट शिवसेना और बीजेपी मिलकर लडने की रणनीति पर मुहर लगी थी । मौजूदा समय मुम्बई महानगर पालिका पर उद्वव ठाकरे गुट की शिवसेना का कब्जा है ।