नीतीश को झटका , उपेन्द्र कुशवाहा हुए दूर

Shock -to -Nitish- Upendra- Kushwaha -is- away-bjp-jdu-patna-bihar-india

पटना, 21 फरवरी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में होने वाले आम चुनाव में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लगातार जोर लगा रहे है लेकिन उनके खूद के राज्य मेें उनकी स्थिति पतली हो रही है ।

बिहार में इन दिनों सियासत में भारी उथलपुथल चल रही है।एक ओर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ दी है वही दूसरी ओर कानून एवं व्यवस्था की बिगडी हालत को लेकर बीजेपी लगातार राजनीतिक वार कर रही है ।

कुशवाहा ने नीतीश का साथ छोडकर अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ का एलान कर दिया है। उपेन्द्र कुशवाहा को जानने वालों को पता है कि यह उनकी पुरानी आदत है । कुशवाहा पहली बार ऐसा नहीं कर रहे है । इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू का साथ छोड़ा था और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बनाई थी।

नये समीकरण से लग रहा है कि कुशवाहा इस बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते है । क्यूंकि आरएलएसपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और उपेंद्र कुशवाहा मोदी सरकार में मंत्री बन कर सत्ता का सुख भोगा था । यह अलग बात है कि कुशवाहा के समर्थकों की स्थिति आसमान से गिरा खंजूर में लटका जैसी हो गई थी ।बीजेपी नेताओं ने कुशवाहा समर्थकों को तवजो नहीं दी थी ।