फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून

Short -term -crop- loans- for- Kharif- season-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 04 अप्रेल। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2022 की अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि कोे बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

प्रस्ताव के अनुसार, ऋण अदायगी की अंतिम तिथि को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 30 जून, 2023 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया गया है। गहलोत के इस निर्णय से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को ऋण चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा।