गोली मार कर एक की हत्या

shot -dead-bhilwara -rajasthan-india

भीलवाडा, 24 नवम्बर । आज बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की ओर जा रहे दो भाईयों पर अज्ञात बदमाशों ने ताबडतोड फायरिंग की जिससे एक भाई की मौत हो गई ।

पुलिस के अनुसार दो पहिया वाहन पर आये बदमाशों ने इब्राहिम पठान और कमरूदीन पर गोलियां चलाई जिससे इब्राहिम पठान की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया ।पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही नाकेबंदी कर कुछ संदिग्धों को पकडने की खबर है हालाकि पुलिस ने इसकी पुुष्टि नहीं की हेै । मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर उत्तेजित लोगों द्वारा अस्पताल में तोड फोड की । तनाव को देखते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया हेै । पुलिस मामले की जांच कर रही हेै ।