मुझे गिरफतार करके दिखाओं:CMसोरेन

Soren-Show- me -arrest-CM -hemant-Soren-jharkand-india

रांची, 3 नवम्बर ।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए आज ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए ।
सोरेन ने ईडी को एक पत्र लिखकर तीन सप्ताह का समय मांगा है । ईडी ने पत्र पर क्या संज्ञान लिया फिलहाल पता नहीं लगा है ।

ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए आज बुलाया था । इसबीच सोरेन ने कहा ​कि मैंने अपराध किया है, तो मुझे गिरफ्तार करो। मुझे ईडी ने आज तलब किया है जबकि मेरा पहले से ही आज छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम है।