जयपुर, 16 दिसम्बर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी ने आज जयपुर में मीडिया को आईना दिखाया जब प्रेस काफ्रेंस में किसी मीडियाकर्मी ने चीन को लेकर प्रश्न राहुल गांधी से नहीं किया ।
राहुल गांधी ने मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अपने दोस्त के साथ जब लंच कर रहा था तब उनसे कहा कि आप शर्त लगा लो, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन को लेकर एक सवाल भी नहीं पूछा जाएगा, जिन्होंने 2 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर जमीन हड़प ली, हमारे 20 जवानों को शहीद किया और अरुणाचल में हमारे सैनिकों को पीट रहे हैं। इसके बाद एक महिला पत्रकार ने चीन को लेकर सवाल किया।