भोलेनाथ के जयकारों से गूँजा श्री गलता जी।

Shri- Galta ji -echoed -with -the -praises- of- Bholenath-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,18 फरवरी। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मनाया गया महा शिवरात्रि पर्व। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुजन श्री गलता जी पहुंचे। आगन्तुक श्रद्धालुओं ने शिवालयों में दर्शन व पूजन किया।

युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता जी में जयपुर शहर के समस्त सिन्धी समुदाय सहित लाखों श्रद्धालु एकत्रित हुए। स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में प्रति वर्ष आयोजित किया जाने मेला इस वर्ष भी पूर्ण उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्री गलता जी में आस्था का सैलाब देखा गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालु सड़क व घाटी मार्ग से श्री गलता जी पहुँचे, भगवान के दर्शन किये व वितरित की जा रही प्रसादी ग्रहण की।

अन्नक्षेत्र, प्रसादी, पेय आदि निःशुल्क सेवाओं की व्यवस्था श्री गलता पीठ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आगन्तुक श्रद्धालुओं के लिए की गयीं। श्रद्धालुओं ने दिनभर प्रसादी का आनंद लिया।साफ- सफाई, सुरक्षा एवं आगंतुकों श्रद्धालुओं की सुविधार्थ विशेष प्रबंध किए गए। श्री गलता पीठ की ओर से सिक्योरिटी गार्ड्स, स्वयं सेवक, स्थानीय कर्मचारी आदि ने दिनभर अपनी सेवाएं दीं। पुलिस व प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।

जीवनदास रावतानी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि पर श्री गलता जी तीर्थ में पहाडिय़ों के बीच शिव दरबार और भक्ति संगीत कार्यक्रम हुआ, भगवान भोलेनाथ की 20 फीट की ऊंची प्रतिमा का दरबार सजाया गया। गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज, युवराज स्वामी राघवेन्द्र, पूर्व न्यायाधिपति श्री जी आर मूलचंदानी द्वारा महाआरती की गई। श्री सुन्दर जी रावतानी, श्री दिवांशु जी रावतानी सहित जीवनदास रावतानी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों सहित सैंकड़ों लोग महाआरती में सम्मिलित हुए। श्री गलता जी स्थित शिवालयों में भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर आरती की गई।