जयपुर 4 नवंबर । भगवान श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय कार्तिक मास में हरे कृष्ण महामंत्र एवं दीपदान का विशेष महत्व है ।
जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर दीपों से जगमगा रहा है | दीपदान के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण बलराम के नयनाभिराम विग्रह के दर्शन कर एवं दीपदान कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं । शनिवार को दीपदान के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे इसके अलावा पालकी उत्सव की भी बड़ी धूम रही | पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगी बल्बों की झालरों से सजाया गया है ।
मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के लिए और भक्तों के लिए पवित्र कार्तिक मास का विशेष महत्व है | अनेक शास्त्रों पुराणों में भगवान श्रीकृष्ण के दामोदर स्वरूप एवं लीलाओं का मनमोहक वर्णन है । और कार्तिक मास में हरि नाम संकीर्तन एवं हरे कृष्ण महामंत्र का जप विशेष कल्याणकारी माना गया है । इसलिए मंदिर में सांयकालीन आरती से लेकर शयन आरती तक उत्साह का वातावरण है | दीपदान में महिलाएं पुरुष और बच्चे उत्साह से पहुंच रहे हैं, और दीपदान कर पुण्य का भागी बन रहे हैं ।