जयपुर 30 दिसम्बर । श्री श्याम रसोई चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के द्वारा आयोजित स्वामी बालमुकूंदचार्य हाथौज धाम में सानिध्य में कुमार गिरिराज शरण द्वारा संकल्पित “महिसागर संगम यात्रा” के दौरान आज श्री श्याम प्रभु खाटू वालो ने द्वारिका धाम में श्री द्वारकाधीश से 6000 वर्ष बाद गुरु शिष्य का मिलन हुआ।
इस अद्भुत आलोकिक मिलन के साक्षी जयपुर कोटा सहित मुरादाबाद,दिल्ली,हिसार व अन्य राज्यो के 101 श्याम प्रेमी रहे। ट्रस्ट के संरक्षक हर गोविंद शर्मा ने बताया की जयपुर के भजन गायक समाजसेवी कुमार गिरिराज ने श्री श्याम प्रभु के पावन विग्रह को चार धाम,बारह ज्योतिर्लिंग सप्त पूरी दर्शन कराने का संलप लिया है।