जोधपुर, 19 जुलाई । मौसेरे भाई-बहन का रोड एक्सीडेंट हत्या का मामला निकला।पुलिस ने आज पर्दापाश करते हुए बताया कि युवक रमेश पटेल की हत्या की योजना एक महीने पहले ही बना ली गई थी। इसके लिए आरोपी ने सेकेंड हैंड कार खरीदी थी।
बदमाशों के टारगेट पर रमेश ही था, जबकि कविता की इस दुश्मनी में बेवजह जान चली गई। इस डबल मर्डर में शंकर पटेल मुख्य आरोपी है। उसी ने साजिश रची थी। वह अभी फरार है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि शंकर पटेल की रमेश पटेल से दुश्मनी थी। 1 महीने पहले उसने राकेश माली, राकेश सुथार और सोहन पटेल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
मृतक के परिजनों ने अभियुक्तों की जल्द गिरफतारी को लेकर मोचरी के बाहर धरना दिया । पुलिस परिजनों को समझाइश कर रही है ।