जैसलमेर, 5 फरवरी । सिद्धार्थ मल्होत्रा Siddharth- Malhotra और Kiara- Advani कियारा आडवाणी कल यहां एक दूजे के हो जाऐंगे । कल दोनों विवाह बंधन में बंधेगे ।
कियारा आडवाणी की मेहंदी और संगीत की तस्वीरें वायरल हुई । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर के राजगढ़ पैलेस में उनकी शादी होगी ।सिद्धार्थ मल्होत्रा पंजाबी मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। वहीं, कियारा आडवाणी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
कियारा गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी की पोती भी कहलाएंगी। उनके भाई हामिद कियारा की मां जेनेविव के पिता हैं। जेनेविव, हामिद और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं, जिन्हें बाद में हामिद ने तलाक दे दिया था।