जल्द मिलेगी जोधपुर को एलिवेटेड रोड़ की सौगात

Soon -Jodhpur- will- get- the- gift- of -elevated -road

Jodhpur जोधपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आग्रह पर जोधपुर में बनने वाले एलिवेटेड रोड़ के कार्य को एन.एच.ए.आई ने अपने हाथ में ले लिया है।

गहलोत ने मंगलवार को इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात की।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट 2019-20 में इस एलिवेटेड रोड़ की डी.पी.आर बनाने की घोषणा की थी, जिसके क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने आवश्यक प्रस्ताव एन.एच.ए.आई को भेज दिए थे। भारत सरकार ने हाल ही में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट की नियुक्ति की है, जिसके द्वारा शीघ्र ही डी.पी.आर तैयार की जाएगी।

गहलोत ने एन.एच.ए.आई से आग्रह किया है कि डी.पी.आर तैयार होने के पश्चात इसकी निविदाएं आमंत्रित कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। पूर्व में मुख्यमंत्री ने गडकरी के साथ एलिवेटेड रोड को लेकर एक बैठक भी की थी। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से जोधपुर में आवागमन सुगम हो सकेगा।