श्रमिको का पैसा लेकर पार्टी पर खर्च किए : बीजेपी

Spent -on -party- by -taking -workers- money- BJP-sambit-patra-delhi-india

नई दिल्ली, 4 नवम्बर । भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आज आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने फर्जी श्रमिक पंजीकरण करवा कर उसका पैसा पार्टी पर खर्च किया हेै ।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कहा , दिल्ली सरकार ने 10 लाख श्रमिक पंजीकरण किए इसमें से 2 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन फर्जी है ।उन्होने कहा कि फर्जी रजिस्ट्रेशन में या तो श्रमिक का एक ही नाम है या एक ही रहने का पता है । फर्जी श्रमिक रजिस्ट्रेशन की राशि का उपयोग पार्टी पर खर्च करने के लिए पैसा निकाला गया है ।
पात्रा ने कहा ​केजरीलीवाल की नीयत में प्रदूषण हेै केन्द्र ने पंजाब को 492 करोड रूपए दिए है , पंजाब में 43 प्रतिशत पराली जली है , हरियाणा में कितनी प्रतिशत पराली जली इस पर पात्रा कुछ नहीं बोले ।बस इतना ही कहा हरियाणा में कल पराली जली ।