जयपुर,5 फरवरी । आध्यात्मिक विश्वविद्वालय श्री मदभगवद्गीता की ओर से 6, 7 और 8 फरवरी को जयपुर में चार स्थानों पर आध्यात्मिक सेमीनार आयोजित होगी । आध्यात्मिक सेमीनार में प्रवेश नि:शुल्क होगा ।
आयोजन सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पी बी के अमोल भाई आध्यात्मिकता क्या है, योग की असली परिभाषा, सनातन धर्म का संस्थापक कौन सृष्टि का आदिपुरूष कौन और शिव शंंकर की महिमा को रेखांकित करेंगे ।
यह सेमीनार प्रात साढे ग्यारह बजे ठिकाना गोविन्द देव जी मन्दिर, जलेबी चौक जयनिवास गार्डन सिटी पैलेस मध्यान चार बजे झारखंड महादेव मन्दिर प्रेमपुरा विलेज जयपुर में 7 फरवरी को मध्याहन 3 बजे तारकेश्वर महादेव मन्दिर त्रिपोलिया बाजार और 8 फरवरी को मानसरोवर में शिप्रा पथ पर 72: 260 के सामने प्रांतीय ब्राहमण समाज कम्युनिटी हाल में यह सेमीनार होगा ।