राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता अजमेर में

State- level- carrom -competition -in- Ajmer-rajasthan-india

अजमेर ,16 मार्च । राजस्थान में राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता 18 और 19 मार्च को अजमेर में आयोजित होगी।

राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिला कैरम संघ भाग ले सकते हैं। पुरुष तथा महिला प्रतियोगिताएं अलग अलग होगी। राजस्थान कैरम संघ के महासचिव श्री फजल अहमद को एंट्री दी जा सकती है।