BJP में रहों काम हमारे लिए करोः केजरीवाल

Stay -in -BJP- do- AAP- work- for- us- Kejriwal-gujrat

सूरत:गुजरातः,3 सितम्बर। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम लोगों से कहा है कि आप बीजेपी में रहो  लेकिन काम हमारे लिए:AAP के लिए करो ।

इस साल के अंत तक होने वाले राज्य विधान सभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने गुजरात पहंुचे केजरीवाल ने कहा कि आप बीजेपी में रहो लेकिन काम हमारे लिए करो, बीजेपी वालों से पैसे लेते रहों क्योंकि हमारे पास देने को पैसे नहीं है। हमारे पास तो आप लोगों को बढिया स्कूल, अस्पताल , फ्री बिजली देने की व्यवस्था करेंगे ।

उन्होने कहा कि अभी आम लोगों को उपचार करवाना है तो अपने खेत, जमीन बेचनी पडती है लेकिन हम आपके लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल का प्रबंध करेंगे जिससे आपको अपने खेत बेचने नहीं पडेंगे ।